वर्षा की कमी से तवा बांध के जलस्तर में मामूली बढ़ोतरी

Rohit Nage

Updated on:

If two more feet of water comes, Tawa Dam will overflow.

– जबलपुर में बरगी बांध के गेट कम किये, जल की मात्रा घटाई

इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) का जलस्तर आज सुबह 1160.90 था। बांध के कैचमेंट एरिया (Catchment Area) में बारिश नहीं हुई है, पचमढ़ी (Pachmarhi) और बैतूल (Betul) क्षेत्र में भी बहुत कम बारिश हुई है, ऐसे में बांध का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है और गेट खुलने की संभावना न के बराबर है। यदि जलस्तर 1161 होता है और बारिश भी अच्छी होने के संकेत होते हैं तो ही गेट खुलने की आशा की जा सकती है।

15 अगस्त तक बांध प्रबंधन को जलस्तर 1160 रखना है। कुल जलग्रहण क्षमता 1166 है, अत: फिलहाल बारिश की स्थिति को देखते हुए गेट खुलने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। कैचमेंट एरिया, बैतूल और पचमढ़ी की बारिश बांध के जलस्तर को प्रभावित करती है, क्योंकि यहां का सारा पानी तवा (Tawa) और देनवा नदी (Denwa River) के जरिये बांध के कैचमेंट एरिया में आता है। फिलहाल एचईजी पावर हाउस (HEG Power House) को 1800 सौ क्यूसेक (Cusec) पानी दिया जा रहा है, पहले 2200 क्यूसेक दिया जा रहा था अब इसमें कमी कर दी है।

नर्मदा का जलस्तर

नर्मदापुरम (Narmadapuram) में सेठानी घाट (Sethani Ghat) का जलस्तर आज सुबह 10 बजे 953.60 फीट दर्ज किया गया जो पिछले दिनों से कम है। रविवार को जलस्तर 957 फीट से भी ऊपर चला गया था। बरगी बांध के गेटों की संख्या कम करने और पानी घटना से नर्मदा के जलस्तर में करीब पांच फीट तक की कमी आयी है।

तीनों बांध की स्थिति

बरगी बांध (Bargi Dam) के 11 गेट खुले हैं। इनमें पांच गेट 1.50 मीटर, चार गेट 1 मीटर, दो गेट आधा मीटर खुले हैं जिनसे 1826 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है जबकि पावर हाउस से 208 क्यूसेक पानी सहित कुल 2034 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है। बांध की कुल जलभराव क्षमता 422.76 मीटर है, जबकि वर्तमान में जलस्तर 421.45 मीटर है। बारना बांध की कुल जलभराव क्षमता 348.55 मीटर है और वर्तमान में जलस्तर 346.88 मीटर है।

जिले में वर्षा की स्थिति

नर्मदापुरम जिले में पिछले चौबीस घंटे में कुछ ही स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक 11 मिमी वर्षा पचमढ़ी में दर्ज हुई है। सोहागपुर में 4.8 मिमी, माखननगर 3 मिमी, बनखेड़ी 0.6 मिमी, सिवनी मालवा में 2 और नर्मदापुरम में 2.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!