समाजसेवी सत्या चौहान ने परिक्रमा वासियों को किये कंबल दान

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। एक पहल संस्था (Ek Pahal Sanstha) के अध्यक्ष समाजसेवी सत्या चौहान (Satya Chauhan) ने प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सैंकड़ों परिक्रमा वासियों एवं जरूरतमंदों को कंबल दान किए।

श्री चौहान ने बताया कि हम विगत 5 वर्षों से ठंड में कंबल दान करने का शुभ कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही हमारी संस्था एक पहल द्वारा विगत 5 वर्षों से सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर प्रत्येक अमावस्या एवं पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी प्रसादी वितरण भी की जा रही है। इस अवसर पर पं. लवलेश शर्मा (Pt. Lovelesh Sharma), विनय यादव (Vinay Yadav), विवेक चौकसे (Vivek Choukse), आयुष दुबे (Ayush Dubey), अंकित बिल्लौरे (Ankit Billaure), प्रियांशु ठाकुर (Priyanshu Thakur) आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!