इटारसी। श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज पुरानी इटारसी (Old Itarsi) के तत्वावधान में आज सामाजिक स्तर का नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित किया जो सामाजिक परिचर्चा के बाद किया गया।
पुरानी इटारसी स्थित सुदामा मैरिज गार्डन (Sudama Marriage Garden) में आज श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज का नव वर्ष मिलन समारोह प्रात: भगवान विश्वकर्मा (Lord Vishwakarma)की पूजन के साथ प्रारंभ किया इस दौरान समाज के महिला पुरुषों ने सुंदरकांड का पाठ भक्ति भाव के साथ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सामाजिक स्तर पर वयोवृद्ध समाजसेवियों का सम्मान किया। इस दौरान समाज के सभी सदस्यों ने समाजोत्थान को लेकर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में समाज के समस्त सामाजिक बंधुओं, महिला वर्ग एवं युवा वर्ग ने अपनी भागीदारी निभाई।