इटारसी। पुलिस अधीक्षक डॉ.गुरुकरण सिंह (Superintendent of Police Dr. Gurukaran Singh) ने सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से महकमे में सर्जरी करके कई थानेदार (SHO) बदल दिये हैं। कुछ को एक थाने से दूसरे और कुछ को लाइन से थानों में भेजा गया है।
उपनिरीक्षक ( sub Inspector) स्तर के पुलिस अधिकारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से आगामी आदेश तक विभिन्न थानों में पदस्थ किया है। स्थानांतरण में थाना पिपरिया में उपनिरीक्षक सोनम साहू को थाना कोतवाली से भेजा गया है। उपनिरीक्षक आम्रपाली डहाट को पिपरिया से कोतवाली लाया गया है। उपनिरीक्षक आकाशदीप पचाया को थाना देहात नर्मदापुरम से रक्षित केन्द्र, उपनिरीक्षक प्रवीण मालवीय को थाना देहात से सिवनी मालवा, उपनिरीक्षक आकाश शर्मा को थाना सिवनी मालवा से थाना कोतवाली नर्मदापुरम, उपनिरीक्षक संदीप यादव और उपनिरीक्षक नागेश वर्मा को रक्षित केन्द्र नर्मदापुरम से थाना पिपरिया, उपनिरीक्षक नीरज पाल को रक्षित केन्द्र नर्मदापुरम से थाना देहात नर्मदापुरम, उपनिरीक्षक रमेश कुमार नागले को रक्षित केन्द्र नर्मदापुरम से थाना इटारसी, उपनिरीक्षक हेमंत निशोध को थाना कोतवाली से थाना देहात नर्मदापुरम, कार्यवाहक उपनिरीक्षक नरेन्द्र पटने को रक्षित केन्द्र नर्मदापुरम से थाना माखननगर और कार्यवाहक उपनिरीक्षक कैलाश नारायण रजक को थाना देहात नर्मदापुरम से थाना इटारसी भेजा गया है।