नपा परिषद का एजेंडा : बाजार बैठकी, सफाई व्यवस्था ठेके पर होगी

Post by: Rohit Nage

  • – गांधी मैदान के विकास कार्य के लिए 5 करोड़ का प्रस्ताव
  • – न्यास और हाउसिंग बोर्ड के चैंबर मेंटेनेंस के लिए 2 करोड़
  • – अवैध होर्डिंग के खिलाफ कार्रवाई का भी आएगा प्रस्ताव
  • – ऑडिटोरियम में नगर पालिका कार्यालय स्थानांतरित होगा
    इटारसी। नगर पालिका परिषद (Nagar Palika Parishad) की बैठक में 14 अक्टूबर को करीब 30 प्रस्तावों पर चर्चा होगी, कुछ पर निर्णय लिए जाएंगे, कुछ निरस्त भी हो सकते हैं। सम्मेलन 14 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से होगा। यदि प्रस्तावों पर सहमति बनती है और पारित होते हैं तो सफाई व्यवस्था, बाजार बैठकी ठेके पर जा सकती है, हालांकि यह पायलेट प्रोजेक्ट (Pilot Project) के तहत होगी।

ये हैं सम्मेलन के कुछ खास प्रस्ताव

  • -सनखेड़ा नाका क्षेत्र (सनखेड़ा तिराहे से फोरलेन तक) की भूमि नगर पालिका सीमा में शामिल कराने हेतु शासन से पत्राचार
  • – गांधी ग्राउंड के पुन:निर्माण, विकास के लिए अनुमानित 5 करोड़े की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति एवं प्रस्ताव शासन को भेजेंगे
  • – वार्ड 31 एवं 32 में बाजार क्षेत्र की सफाई व्यवस्था (पायलट प्रोजेक्ट) ठेके पर देने पर विचार
  • – बाजार बैठकी (पायलट प्रोजेक्ट) ठेके पर देने पर विचार
  • – शहर में व्याप्त अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की स्वीकृति
  • – नल कनेक्शन प्रक्रिया सरलीकरण एवं अवैध नल कनेक्शन वैध करने पर विचार
  • – खाली प्लान के टैक्स में बढ़ोतरी पर विचार एवं स्वीकृति
  • – अवैध कालोनी/भवन निर्माण में प्रशमन शुल्क, विकास शुल्क लगाकर अनुमति देने
  • – दुकानों के नामांतरण शुल्क/किराया में वृद्धि पर विचार
  • – संपत्ति कर में कलेक्टर गाइड लाइन अनुसार, शासन के निर्देशानुसार वृद्धि करने पर विचार
  • – न्यास कालोनी/हाउसिंग बोर्ड कालोनी के चैंबर मेंटनेंस/सुधार हेतु 2 करोड़ का प्रस्ताव
  • – होर्डिंग/विज्ञापन हेतु शासन के दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करना और बगैर अनुमति वालों के विरुद्ध कार्रवाई करना
  • – सभी मुख्य नालों के गहरीकरण व जलसंरक्षण के लिए उनमें वाटर हार्वेस्टिंग व स्टापडेम और सौंदर्यीकरण के लिए गेवियन पिचिन के लिए 5 करोड़
  • – सूखा सरोवर में प्रस्तावित स्टेडियम के निर्माण हेतु 2 करोड़ के व्यय की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति
  • – ऑडिटोरियम में नगर पालिका का वर्तमान कार्यालय स्थानांतरित करने 50 लाख का प्रस्ताव
  • – खेड़ा से साईं पेट्रोल पंप तक नाला निर्माण एवं सौंदर्यीकरण
  • – मुख्य मार्गों के विभिन्न नालों को कवर करने दो करोड़ रुपए का प्रस्ताव
  • – पुरानी इटारसी में सीपीई के पास स्वागत द्वार बनाने का प्रस्ताव
  • – कर्मचारियों के मेडिकल क्लेम भुगतान के संबंध मेें स्वीकृति पर विचार
  • – मुख्य मार्गों पर डामरीकरण का कार्य कराने 2 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
  • – खेड़ा क्षेत्र का तालाब गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण, जल संरक्षण का कार्य करने दो करोड़ रुपए का प्रस्ताव
  • – संजीवनी क्लीनिक के निर्माण की 75 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति

Leave a Comment

error: Content is protected !!