कलेक्टर धनंजय सिंह ने की मूंग खरीदी कार्य की समीक्षा
होशंगाबाद। जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन (Moong procurement on support price) कार्य का सुव्यवस्थित रूप से संचालन किया जाए। खरीदी केंद्रों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी द्वारा निरंतर खरीदी केंद्रों का भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। किसी भी स्तर पर किसानों को कोई असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह ने सभी उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में मूंग उपार्जन कार्य की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम सहित सभी उपार्जन संबंधी अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर द्वारा मूंग खरीदी के संबंध में शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद मॉनिटरिंग कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रभारी उपायुक्त सहकारिता विवेक रंजन दुबे और जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड श्री कल्याण सिंह ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सख्त निर्देश दिए कि मूंग खरीदी कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह (Deputy Director Agriculture Jitendra Singh) ने बताया कि जिले में मूँग उपार्जन का कार्य सतत जारी है। जिले में अभी तक कुल 80612 पंजीकृत किसानों में से 60542 किसानों को मूँग उपार्जन हेतु मैसेज भेजे गये हैंए जिसमें से 33051 किसानों से 72113 मैंटन एफएक्यू (Manton FAQ) गुणवत्ता की मूँग उपार्जित की जा चुकी हैए जो प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में सर्वाधिक है।