इटारसी। मसीह समाज ने आज गुड फ्राइडे का पर्व श्रद्धा के साथ मनाया। इस अवसर पर गिरिजाघरों में विशेष आराधना की गई। इवेंजलिकल लूथरन चर्च इटारसी में शुभ शुक्रवार की आराधना प्रात: 8 बजे से एवं 11:30 बजे से 3 बजे तक प्रभु यीशु मसीह के द्वारा क्रूस पर से कह गए सात वचन सुनाये गये।
चर्च के पासवान रेवरेंट राहुल दास, श्रीमती फ्लोरेंस राज, श्रीमती कैरोलिन जेम्स मेहता, श्रीमती अदिति जेम्स, श्रीमती अंजलि चरण, श्रीमती एल्विना अल्बर्ट एवं सैमुअल गिरधारी ने प्रकाश डाला। सभा का संचालन सैमुअल गिरधारी ने किया। मान्यता है कि आज के ही दिन प्रभु ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था। लिहाजा, इस दिन को ईसाई समुदाय शोक दिवस के तौर पर मनाता है। समाज के सदस्य अपने पापों की क्षमा मांगते हैं।
प्रभु यीशु का जन्म सृष्टि में मनुष्यों का उद्धार करने के लिए हुआ था, इसे लेकर प्रेम, ज्ञान और अहिंसा का संदेश देने के लिए यह पर्व मनाया जाता है। इस दिन लोग एकदूसरे को बधाई या शुभकामनाएं नहीं देते क्योंकि यह त्योहार यीशु मसीह के बलिदान और पीड़ा का प्रतीक है। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के बाद शनिवार को साइलेंट डे होता है फिर रविवार को प्रभु यीशु के जी उठने की खुशी में ईस्टर संडे मनाया जाता है।