कोच्चुवेली-नई दिल्ली-कोच्चुवेली के मध्य स्पेशल ट्रेन इटारसी, भोपाल, बीना होकर चलेगी

Post by: Rohit Nage

West Central Railway is running five pairs of special trains for passengers on the festival.

इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 06071/06072 कोच्चुवेली-नई दिल्ली-कोच्चुवेली के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी, भोपाल, बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

06071 कोच्चुवेली-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 31 मई 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को कोच्चुवेली स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन रविवार को 04.55 बजे इटारसी, 06.45 बजे भोपाल, 08.45 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 19.00 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार 06072 नई दिल्ली-कोच्चुवेली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 03 जून 2024 तक प्रत्येक सोमवार को नई दिल्ली स्टेशन से 05.10 बजे प्रस्थान कर, 13.35 बजे बीना , 15.25 बजे भोपाल 17.10 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन बुधवार को 07.10 बजे कोच्चुवेली स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन एवं हाल्ट

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कोल्लम , कायमकुलम, चेंगन्नूर, तिरुवल्ला, कोट्टायम, एर्नाकुलम (दक्षिण), अलुवा, त्रिशूर, पलक्कड़ , पोदनूर , कोयंबटूर , तिरुप्पुर, इरोड , सलेम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, चित्तूर, तिरुपति मेन, रेनीगुंटा, गुडूर, ओंगोल, विजयवाड़ा, वारंगल, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, बीना, विदिशा, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा एवं हजरत निजामुद्दीन स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!