- – बॉयज में प्रथम, गर्ल्स वर्ग में द्वितीय और गर्ल्स वर्ग पाइप बैंड में भी द्वितीय रहे बच्चे
इटारसी। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण भोपाल द्वारा आयोजित राज्य स्तर स्कूल बैंड कॉम्पिटिशन (State Level School Band Competition) में नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) से सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी (St. Joseph’s Convent School, Itarsi) के बैंड दल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संभाग का नाम रोशन किया।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सभी संभाग के आये टीम में बॉयज में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में स्कूल को द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल ने बालिका वर्ग पाइप बैंड में दूसरा स्थान हासिल कर नर्मदापुरम जिले का नाम रोशन किया है।