इटारसी। 12 बंगला रेल संस्थान के तत्वावधान में चल रही अंतर विभागीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहला सेमीफाइनल मैच एसएंडटी बनाम इंजीनियरिंग इटारसी के बीच खेला गया। एसएंडटी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 152 रन बनाए। कुणाल बुंदेल ने 62 रनों की ताबड़ तोड़ पारी खेली।
जवाब में इंजीनियरिंग इटारसी की शुरुआत ठीक नहीं रही टीम के 4 रन पर ही 3 विकेट गिर गए। फिर कप्तान प्रदीप प्रजापति और मनीष पॉल ने पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर टीम के लिए 85 रन जोड़े परंतु जीत न दिला सके। इंजीनियरिंग इटारसी की टीम 16 ओवर में 8 विकेट पर 99 रन ही बना पाई। एसएंडटी के चंद्र प्रताप को इस रोमांचक मुकाबले में मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। एंपायर योगेश जाट जीतू केवट रहे, स्कोरर सौरभ पाराशर रहे।
इस मैच के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि व जेडआरयूसीसी के सदस्य राजा तिवारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक शिवम कुलश्रेष्ठ रहे। मैच के दौरान संस्थान सचिव वकील सिंह, विनोद गोरे, दीपक कुमार, एमआर सूर्यवंशी, भूषण कनोजिया, सचिन यादव, तौसिब खान, टीआर चौरे, शेख जावेद, के के शुक्ला, आरके यादव आदि उपस्थित रहे।