श्री शतचंडी महायज्ञ में पहुंचने वाले भक्तों की संख्या बढ़ी, मेला भी लगा

श्री शतचंडी महायज्ञ में पहुंचने वाले भक्तों की संख्या बढ़ी, मेला भी लगा

इटारसी। श्री बूढ़ी माता मंदिर में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ में अब भक्तों की संख्या बढऩे लगी है। श्री शतचंडी महायज्ञ में आज भी सैंकड़ों की संख्या में भक्त पहुंचे और यज्ञ मंडप की परिक्रमा भी की। मंदिर परिसर के समीप ही मनोरंजन के लिए मेला भी लगा है जो बच्चों को काफी आकर्षित कर रहा है। मंदिर में हर रोज भक्तों की संख्या भी बढ़ रही है।

आज श्री शतचंडी महायज्ञ में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष श्रद्धालु पहुंचे और यज्ञ के मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। शाम को आरती में भी सैंकड़ों भक्त शामिल हुए। श्री शतचंडी महायज्ञ का समापन 5 फरवरी को यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ होगा। इस दौरान यहां भक्तों के लिए भंडारा होगा। हर वर्ष समापन के अवसर पर हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं और मां के दर्शन के साथ ही भंडारा प्रसादी ग्रहण करते हैं। 30 जनवरी को कलश यात्रा के बाद पंचांग पूजन, ब्राह्मण वरण, मंडपस्थ देवता पूजन, श्रीराम चरित मानस के सुंदरकांड पाठ व श्रीमद् देवी भागवत पाठ, दुर्गा पाठ प्रारंभ हो चुका है। रविवार 5 फरवरी को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!