नर्मदापुरम। रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या से लौट रहे उज्जैन के प्रसिद्ध संत राजकीय अतिथि संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज ने मां नर्मदा की पूजा अर्चना की। इस दौरान स्थानीय भक्तों ने महाराजश्री का पुष्पहार से जोरदार स्वागत किया। सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि मैं अयोध्या से लौट रहा हूं।
रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में समस्त बाल्मिकी जनों की ओर से मुझे वहां आमंत्रित किया गया था। मैं उस अद्भुत क्षण का साक्षी बना। कार्यक्रम में अनेक साधु संत, विद्वान अनेक शामिल हुए। कारसेवकों की मेहनत का नतीजा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। इस देश में राम राज्य की स्थापना होगी, मर्यादा की स्थापना होगी। आशा है कि अब संपूर्ण देशवासी उसी परंपरा अनुसार चलेंगे। उन्होंने कहा कि हम मिलकर राम राज्य की स्थापना में सहयोगी बनें। देश में जो धर्म का माहौल बना है उसको सुरक्षित रखने में सहयोग दें। समस्त बाल्मिकी समाज को बधाई शुभकामनाएं।
गोविंदा गोदरे ने बताया कि महाराजश्री से मां नर्मदा की पूजा अर्चना करने के बाद बाल्मिकी जनों से मुलाकात की। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हंस राय, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी,नगर पालिका में विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, अतुल तिवारी ,गोपाल चौरे, अतुल भंडारी, पार्षद विमला चुटीले, कैलाश चोवरे ,धीरज बहुत्रा, उमेश बडग़ूजर, दाताराम सगर सहित अनेक महिला पुरूष और बच्चे मौजूद रहे।