राज्य स्तरीय अंतर जिला हॉकी प्रतियोगिता में हुए रोमांचक मुकाबले

Post by: Poonam Soni

ग्वालियर ने किया उलटफेर, टीकमगढ़ और धार भी जीते

इटारसी। गांधी मैदान पर चल रही राज्य स्तरीय अंतर्जिला हॉकी प्रतियोगिता (State level inter district hockey tournament) में आज धार, ग्वालियर और टीकमगढ़ ने अपने-अपने मैच जीते। पहला मैच ग्वालियर और बालाघाट के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) और एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi) ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। डॉ. शर्मा से शहर के हॉकी खिलाड़ी (Hockey Players) मिले और शहर में हॉकी की बेहतरी के लिए एस्ट्रोटर्फ लगाने की मांग की। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि खेल मंत्री को लाने का प्रयास किया जाएगा और उनके समक्ष यह मांग रखी जाएगी।

इस अवसर पर डीएचए के अध्यक्ष प्रशांत जैन (Prashant Jain), कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी (Shirish Kothari), भाजपा नेता जगदीश मालवीय (BJP leader Jagdish Malviya), पूर्व पार्षद राकेश जाधव (Former councilor Rakesh Jadhav), भरत वर्मा, संदेश पुरोहित, जयकिशोर चौधरी, टीटू सलूजा, हरप्रीत सिंघ छाबड़ा, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, सन्नी छाबड़ा, राहुल चौरे, गोपाल शर्मा, देवेन्द्र पटेल भी मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष श्री जैन, कार्यकारी अध्यक्ष श्री कोठारी, जयराज सिंह भानू, सचिव कन्हैया गुरयानी, हॉकी मप्र के सहसचिव दीपक जेम्स, वरिष्ठ खिलाड़ी एससी लाल, सर्वजीत सिंघ सैनी, अरुण राबर्ट, दीप सिंह ठाकुर, असद खान, मो. जाफर, प्रवीण यादव, प्रवीण पसेरिया, रविन्द्र जोशी, निशांत अगस्टीन, नितिन राज, गिडियन अल्फ्रेड ने किया।

Hockey7

ऐसे चले मैच
पहला मैच ग्वालियर और बालाघाट के मध्य खेला। दसवे मिनट में ही बालाघाट ने पहला गोल किया। तुरंत बाद ग्वालियर ने जवाबी आक्रमण किया और विकास ने गोल कर मुकाबला बराबरी पर ला दिया। 13 वे मिनट में मिले शॉर्टकार्नर को बालाघाट के सत्यम ने गोल में बदला और स्कोर 2-1 कर दिया। ग्वालियर ने पलटवार करते हुए मोहन ने गोल करके 2-2 की बराबरी कर ली। बालाघाट के सत्यम ने 1 और गोल करके स्कोर 3-2 कर दिया। दूसरे हाफ में ग्वालियर के जय ने गोल करके 3-3 की बराबरी कर ली और यह स्कोर अंतिम समय तक रहा। निर्धारित समय में बराबरी के बाद अंतिम निर्णय पेनॉल्टी स्ट्रोक से हुआ जिसमें ग्वालियर ने 5-4 से जीत हासिल की।

Hockey6 1

अन्य दो मैच के स्कोर
आज के दूसरे मैच में धार और शाजापुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें धार ने 3-1 से जीत दर्ज की। तीसरा मैच मंदसौर और टीकमगढ़ के मध्य हुआ। टीकमगढ़ ने काफी तेज हॉकी खेली और मुकाबला 3-2 से जीत लिया। आज के मैच में असद खान सिवनी, रवि हरदुआ इटारसी, अमित राठौर जबलपुर, रीतेश नायर इंदौर, प्रवीण पसेरिया जबलपुर अम्पायर रहे। इन दोनों मैचों में दीपक दुगाया, सुश्री मंजू ठाकुर, संतोष सोनी, ललित अग्रवाल, राजा जुनेजा, आलोक शर्मा मुख्य अतिथि रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!