श्री बूढ़ी माता मंदिर में श्री शतचंडी महायज्ञ 21 फरवरी से

Post by: Poonam Soni

इटारसी। श्री बूढ़ी माता मंदिर समिति (Shri Budhi Mata Mandir Committee) मालवीय गंज में इस बार 46 वे वर्ष में श्री शतचंडी महायज्ञ (Shri Shatchandi Mahayagya) का आयोजन 21 फरवरी से किया जायेगा। इस पूरे आयोजन को कोरोना की गाइड-लाइन के तहत किया जाएगा।
मंदिर समिति के सचिव जगदीश मालवीय ने बताया कि 21 फरवरी से श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ सुबह 9 बजे कलश यात्रा के साथ होगा। कलश यात्रा का प्रारंभ श्री काली दरबार गांधी नगर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए श्री बूढ़ी माता मंदिर पहुंचेगी। श्री शतचंडी महायज्ञ में इटारसी नगर के अलावा आसपास के संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों की सहभागिता रहती हैं। मंदिर समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री शतचंडी महायज्ञ के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। महायज्ञ अरणि मंथन के साथ 21 फरवरी को शाम चार बजे से प्रारंभ होगा जो सुबह से शाम तक प्रतिदिन 27 फरवरी तक किया जायेगा। इस संबध में विधायक डॉ ़सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने बताया कि शुुरूआत में श्री शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ हुआ था जो धीरे-धीरे भव्य मेले का रूप ले चुका है। इस बार कोविड 19 की गाइडलाइन के तहत मंदिर समिति द्वारा शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा। सचिव मालवीय ने बताया की शतचंडी महायज्ञ के साथ ही बच्चों के लिए मनोरंजन साधन, खानपान स्टॉल एवं 22 फरवरी से 26 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर में मंदिर प्रागंण के सत्सग हाल में रामचरित मानस प्रवचन का आयोजन होगा श्री मालवीय ने शहर के नागरिको से धार्मिक आयोजन में नागरिकों से सम्मिलित होने की अपील की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!