भोपाल। राज्य स्तरीय वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह(State Level Wildlife Conservation Week) के दौरान भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान(Van Vihar National Park) में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित होंगी। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान संचालक(Director of Van Vihar National Park) ने बताया कि 1 से 7 अक्टूबर तक रोजाना होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को 28 सितम्बर 2020 के पहले पंजीयन कराना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की प्रतियोगिताओं(competitions) में सीमित संख्या में प्रतिभागियों को प्रवेश की सुविधा मिल सकेगी। सप्ताह के समापन पर वन्यप्राणी फोटो प्रतियोगिता(Wildlife Photo Contest), वन्यप्राणी उनके रहवास विषय पर होगी। अंतिम दिन दोपहर में वन्यप्राणी सरंक्षण सप्ताह का समापन समारोह होगा।
इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
संरक्षण सप्ताह में चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता, वल्चर्स ऑफ मध्यप्रदेश थीम पर ऑनलाइन फोटो प्रतियोगिता, फेसबुक और यूट्यूब पर ऑनलाइन सजीव वार्तालाप, टाइगर्स फॉर वाटर सिक्यूरिटी विषय पर होगी। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान, पक्षी दर्शन एवं प्रकृति शिविर, खजाने की खोज, फेस पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।
वन विहार में प्रतियोगिता
वन विहार में तितली पार्क में तितलियों को जानिए ‘नेचर कैम्प’, विहार वीथिका में एनीमल कीपर्स के साथ सीधा संवाद होगा। शहरों के बीच संरक्षित क्षेत्रों का प्रबंधन विषय पर ऑनलाइन वीडियो काॅल, मेहंदी, दीवार पेंटिग, ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता, सृजनात्मक कार्यशाला, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और ऑनलाइन के जरिए जस्ट ए मिनिट प्रतियोगिता जैसे विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।