मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं को दी बड़ी सौगात

Post by: Poonam Soni

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chauhan) ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार को लेकर बडी सौगा दी है। उन्होंने प्रदेश में सरकारी नौकरियों(Government jobs) में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने का ऐलान किया। साथ ही सीएम शिवराज सिंह ने Twitter पर वीडियो के जरिए संदेश देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के संसाधनों पर पहला अधिकार प्रदेश के बच्चों का होगा। सभी सरकारी नौकरियों में सिर्फ मघ्यप्रदेश के बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदेश की प्रतिभाओं को प्रदेश के उत्थान में सम्मिलित करना है।

कमलनाथ पर कसा तंज
इस दौरान उन्होंने अपने संदेश में पूर्व की कमलनाथ सरकार की बेरोजगारी भत्ते वाली योजना पर भी तंज कसा। उन्होंने कहाए प्रदेश के युवाओं का भविष्य बेरोजगारी भत्ते की वैसाखी पर टिका रहे यह हमारा लक्ष्य ना कभी था और ना ही है। सीएम शिवराज ने कहा कि जो मप्र का मूल निवासी है वही सरकारी नौकरियों में आकर प्रदेश का भविष्य सुधारे यही मेरा सपना है। इससे पहले 15 अगस्त पर सीएम चैहान ने ऐलान किया था किए प्रदेश की सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। आपको बता दें कि पूर्व की कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के सभी उद्योगिक क्षेत्रों मंो प्रदेश के युवाओं 70 प्रतिशत रोजगार देने का कानून बनाया था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!