गेहूं खरीदी, परिवहन, भंडारण में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी

गेहूं खरीदी, परिवहन, भंडारण में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी

नर्मदापुरम। जिले में सुचारू रूप से रबी उपार्जन, परिवहन एवं भंडारण कार्य किया जाए। शासन द्वारा निर्धारित प्रावधानों के तहत जिले में उपार्जन का सफल क्रियान्वयन करें। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित रबी उपार्जन की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सिवनिमालवा रितेश जैन, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं उपार्जन संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित केंद्रों का निरंतर निरीक्षण करें। सर्वेयर, समिति एवं गोदाम स्तर पर भी सघन मॉनिटरिंग की जाए। शासन नीति के अनुरूप उपार्जन, परिवहन एवं भंडारण कराएं। किसी भी स्तर पर अनियमितता करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि खरीदी केंद्रों पर आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने उपज की तुलाई और हैंडलिंग के संबंध में भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग को दिए। उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा स्लॉट बुकिंग में आ रही समस्या से सदन को अवगत कराया। जिसे पर जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि स्लॉट बुकिंग के दौरान वेरिफिकेशन में आ रही समस्या के निराकरण के लिए आवश्यक कार्रवाई शीघ्र की जा रही हैं। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि जिले में अभी तक 24787 किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग की गई हैं। 6264 किसानों से 67278 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: