इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Mazdoor Sangh) ने स्टेशन प्रबंधक और जीआरपी (GRP) को ज्ञापन सौंपकर पार्सल कार्यालय (Parcel Office) के बाहर रेल कर्मचारियों की सायकिल (Cycle) एवं मोटर सायकिल (Motor Cycle) खड़ी करने की मांग की है।
संघ का कहना है कि रेलवे कर्मचारियों द्वारा पार्सल आफिस के बाहर रखे जाने वाली सायकिल एवं मोटर सायकिल को अवैध करार किया है। संघ इसका विरोध करता है।
संघ ने कहा कि रेलवे स्टेशन प्रबंधक के पत्र में रेल कर्मचारियों से सदस्यता शुल्क के आधार पर निर्धारित स्थान पर गाड़ी खड़ी करने का अनुरोध किया है जबकि वास्तविकता यह है कि सायकिल स्टैंड ठेकेदार द्वारा मनमानी करते हुए मंथली पास नहीं बनाये जा रहे हैं जिसकी शिकायत समय-समय पर की जाती रही है। जोन के भोपाल, जबलपुर एवं अन्य स्टेशनों पर रेल कर्मचारियों के वाहन खड़े करने हेतु अतिरिक्त भूमि का आवंटन किया गया है, फिर इटारसी रेल कर्मचारियों के साथ ही यह भेदभाव क्यों? संघ ने मांग की है कि इस मुद्दे का सार्थक हल निकलने तक पत्र पर रोक लगाते हुए रेल कर्मचारियों के वाहन खड़े करने हेतु भूमि आवंटन का निर्धारण किया जाये, तब तक सायकिल रोक लगाते हुए रेल कर्मचारियों के वाहन खड़े करने हेतु भूमि आवंटन का निर्धारण किया जाये। जब तक सायकिल स्टैंड ठेकेदार को निर्देशित किया जाये कि वह अपना मनमाना रवैया छोड़कर रेल कर्मचारियों के मंथली पास बनाते रहें।