- रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जनजागरूकता अभियान
इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी (म.प्र.) में रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना बालक इकाई के तत्वावधान में एड्स जागरूकता अभियान के अतंर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें पोस्टर के माध्यम से एड्स क्या होता है ? कैसे होता है। इससे कैसे बचा जा सकता है आदि तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पोस्टर बनाकर जनजागरूकता का काम किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.राकेश मेहता ने अपने उद्बोधन में कहा कि एड्स को लेकर समाज में कई प्रकार की भ्रांतियां हैं, उनको दूर करना इस अभियान का मूल प्रयोजन है। आम व्यक्तियों में जागरूकता एड्स के प्रति सजगता ही एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचा सकती है। एक बार उपयोग में लाई गई सुई का उपयोग दोबारा ना करें। ब्लड चढ़ाते समय विशेष ध्यान रखें। साथ ही कहा कि एड्स एक दूसरे से हाथ मिलाने नहीं होता है। एक दूसरे के साथ भोजन करने से नहीं होता है, यदि कोई व्यक्ति एड्स से पीडि़त हो जाता है तो उसके लिए जिला चिकित्सालय में उचित काउंटर की व्यवस्था की गई है, और उनकी जानकारी गोपनीय रखी जाती है। ऐसे व्यक्ति आपके संज्ञान में आते हैं तो ऐसे व्यक्ति को चित्किसालय में भेजने का प्रयास करें।
रेड रिबन एवं राष्ट्रीयसेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संतोष कुमार अहिरवार ने बताया कि यह अभियान पूरे माह चलने वाला है इसके लिए प्रशासन एवं विश्वविद्यालय के विस्तृत निर्देश हैं, जिसमें प्रमुख रूप से मानव श्रंखला, नुक्कड़ नाटक, साईकिल रैली, बाईक रैली, पोस्टर, भाषण आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। चौक, चौराहों में जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ.अरविंद शर्मा, डॉ.रश्मि तिवारी, डॉ.अर्चना शर्मा, डॉ.मनीष कुमार चैरे, डॉ.संजीव कैथवास, डॉ.दिनेश कुमार, डॉ.बलिराम खातरकर आदि प्राध्यापक एवं एन.एस.एस, एनसीसी रेड रिबन क्लब के विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।