लॉटरी से होगा आवंटन, सोमवार को होगी लॉटरी प्रक्रिया
इटारसी। नगर पालिका इस बार गन्ने के रस की दुकान का आवंटन लाटरी के जरिए करेगी। आवंटन की प्रक्रिया जल्दी ही की जाएगी। नगर पालिका ने इस बार तय किया है कि गन्ने के रस की दुकानें अटल पार्क के सामने मुख्य रोड पर ना लगाते हुए ऑडिटोरियम के सामने बनी हुई सड़क पर लगाई जाएंगी।
नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि इस बार गन्ने के रस की दुकानों के लिए आवेदन लगभग 28 करीब आए हैं, यहां पर जगह कम हो रही है और ट्रैफिक में भी दुकानों के कारण समस्या उत्पन्न होती है, क्योंकि यहां पर एम्बुलेंस सहित अन्य वाहनों के निकलने का मुख्य मार्ग है, इसलिए यह निर्णय लिया है कि दुकानें ऑडिटोरियम के सामने वाली सड़क पर लगाई जाएंगी।
सोमवार को निकलेगी लाटरी : गन्ना रस की दुकानों के लिए लाटरी सोमवार को नगरपालिका के सभागार में निकाली जाएगी। दोपहर 12 बजे सभी दुकानदारों को सभागार में आमंत्रित किया है।