पुलिस जनसंवाद में मिले सुझाव, अपराध रोकने सहयोग की अपील

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। आज रविवार को संपूर्ण जिले में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया। थाना पथरोटा में पुलिस जनसंवाद में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, डॉक्टर, अधिवक्ता, शिक्षाविद, व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि, कृषक, सामान्य क्षेत्र से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। जनसामान्य से उनके निवास के क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण, पुलिस से अपेक्षा, सुरक्षा संबंधी समस्याओं व सुझाव की जानकारी साझा की गई।

इस अवसर पर मौजूद एसपी डॉ. गुरुकरण सिंह ने आयोजन की सार्थकता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए आम जन से अपराध और अपराधियों की रोकथाम हेतु सहयोग की अपील की। संवाद में उपस्थित एसडीएम टी प्रतीक राव ने सबके लिए उनके कार्यालय के दरवाजे हमेशा खुले रहने की बात कही। इस अवसर पर नागरिकों ने अपने विचार सुझाव के रूप में रखे। संवाद में एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, इटारसी टीआई गौरव सिंह बुंदेला, पथरोटा थाना प्रभारी संजीव पवार, नर्मदापुरम जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, किसान नेता बाबू चौधरी, रामसेवक रावत, नारायण बाबरिया, रामस्वरूप अहिरवार, आकाश कुशराम, रूपेश मेहतो, साहिल पटेल, अजय चौधरी, तरुण मित्तल आदि ने अपनी बात रखी। इस दौरान सुझावों को एसपी श्री सिंह ने गंभीरता से सुना और सार्थक संवाद भी किया।

ऑडिटोरियम में हुआ जनसंवाद

इटारसी अनुविभाग अंतर्गत इटारसी थाने का जनसंवाद कार्यक्रम पंडित भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में हुआ। इस कार्यक्रम में तहसीलदार सुनीता साहनी, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, नर्मदापुरम पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, टीआई गौरव सिंह बुंदेला सहित शहर के वकील, पत्रकार, व्यापारी और गणमान्य नागरिक शामिल हुए। संचालन मनीष सिंह ठाकुर ने किया।

जिलेभर में हुए कार्यक्रम

पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिलेभर में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम हुए। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन में पुलिस जनसंवाद कायक्रम जिले के अनुभागों के समस्त थानों में आयोजित किया गया। पुलिस जनसंवाद में आमंत्रित गणमान्य नागरिको से उनके निवास के क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण, पुलिस से अपेक्षा, सुरक्षा संबंधी समस्याओं व सुझाव प्राप्त किये गये तथा पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में उन्हें अवगत कराया गया। पुलिस जनसंवाद के माध्यम से समस्याओं तथा सुझाव पर क्या कार्यवाही प्रस्तावित है, इसकी जानकारी भी उपस्थित हुये गणमान्य नागरिकों को दी गई। नर्मदापुरम अनुभाग के पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में थाना कोतवाली में 60 नागरिक, थाना देहात में 56 नागरिक, थाना महिला में 40 नागरिक, थाना अजाक में 35 नागरिक सम्मिलित हुये।

इटारसी अनुभाग के पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में थाना पथरौटा में 150 नागरिक, थाना केसला में 67 में नागरिक, थाना तवानगर 35 नागरिक, थाना इटारसी में 80 नागरिक, थाना रामपुर गुर्रा में 80 नागरिक सम्मिलित हुये। सोहागपुर अनुभाग के पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में थाना सोहागपुर में 147 नागरिक, थाना बाबई में 35 नागरिक, पिपरिया अनुभाग के पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में थाना पिपरिया में 100 नागरिक, थाना स्टेशन रोड पिपरिया में 30 नागरिक, थाना पचमढ़ी में 28 नागरिक, थाना बनखेड़ी में 90 नागरिक सम्मिलित हुये। सिवनी मालवा अनुभाग के पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में थाना सिवनी मालवा में 55 नागरिक, थाना शिवपुर में 40 नागरिक, थाना डोलरिया में 45 नागरिक शामिल हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!