– सभी विकासखंडों के 42 स्थानों पर लेगेंगे कैम्प, प्रशिक्षण शिविर पर ही होगा खिलाडिय़ों का पंजीयन
नर्मदापुरम। ग्रीष्मकॉलीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 10 मई से 10 जून तक जिले के सभी विकासखंडों में किया जा रहा है। जिला खेल अधिकारी उमा पटैल ने बताया है कि निम्न 42 स्थानों पर खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया है।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण में हॉकी, व्हालीबाल, बास्केटवाल, तैराकी, रोलर स्केटिंग, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कराते, जुडो/कुराश, कबड्डी, फुटबॉल, शतरंज, टेनिस, सॉफ्ट टेनिस, हैंडबॉल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, ताईक्वांडो, रोप स्पीकिंग, खो-खो, कुश्ती, योगा आदि का प्रशिक्षण प्रशिक्षकों द्वारा खिलाडिय़ो को दिया जाएगा। जिले के सातों विकासखंडो नर्मदापुरम, पिपरिया, सिवनीमालवा, माखननगर, सोहागपुर, बनखेड़ी एवं केसला में चिन्हित खेल मैदानों में दिया जाएगा।
खेल प्रशिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित समय पर प्रशिक्षण स्थलों पर उपस्थित रहकर प्रशिक्षण शिविरों का निर्देशानुसार आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करें। बताया है कि विकासखंड नर्मदापुरम में हॉकी का प्रशिक्षण हॉकी टर्फ मैदान महिला जेल के पीछे, व्हालीबाल एवं बास्केटबॉल का शासकीय कन्या उमावि, तैराकी का डालफिन एकेडमी बुधवाड़ा, रोलर स्केटिंग, टेबिल टेनिस, बैडमिंटन, कराते, जुडो, कुराश, कबड्डी का शासकीय नर्मदा महाविद्यालय, फुटबॉल का शासकीय एसएनजी एवं पुलिस लाईन में, फुटबॉल एवं शतरंज कामगार कल्याण केन्द्र एसपीएम में, टेनिस, सॉफ्ट टेनिस का आफीसर क्लब वृद्धजन पार्क के पास, हैंडबाल का सेमेरिटन हायर सैकंड्री स्कूल, हेंडबाल, सॉफ्टवाल का शासकीय बालक उमावि सीएमराइज इटारसी में तीरंदाजी शासकीय उमावि इटारसी, फुटबाल, एथलेटिक्स विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल खेड़ा इटारसी में, हॉकी गांधी स्टेडियम, शासकीय उमावि सूरजगंज इटारसी में, व्हालीवाल शासकीय उमावि मेहरागांव एवं शासकीय उमावि निमसाडिय़ा में आयोजित किये जायेंगे।
इसी तरह से विकासखंड सिवनीमालवा अंतर्गत कबडड़ी, एथेलेटिक्स, फुटबॉल एवं हॉकी का प्रशिक्षण शासकीय उमा विद्यालय सिवनीमालवा में, विकासखंड पिपरिया अंतर्गत हैंडबॉल तथा ताइक्वांडो का प्रशिक्षण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया में आयोजित किए जाएंगे, विकासखंड माखननगर में व्हालीबाल, रोप स्पीकिंग का प्रशिक्षण शा मॉडल हायर सैकंड्री स्कूल माखननगर में, विकासखंड सोहागपुर में व्हालीबाल का सीएमराइज उमावि सोहागपुर, बैडमिंटन, फुटबाल का जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय सोहागपुर में, विकासखंड बनखेड़ी खो-खो, कबड्डी शासकीय उमावि बनखेड़ी में, कुश्ती व योगा शासकीय उमावि सीएम राइज बनखेड़ी में तथा विकासखंड केसला में एथलेटिक्स का शासकीय उमावि सेमरीखुर्द एवं कबड्डी का प्रशिक्षण शासकीय उमावि जमानी में आयोजित किये जायेंगे।