सुम्मी फैंस क्लब और जबलपुर सेमीफाइनल में

Post by: Rohit Nage

अभा लैदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में कल होंगे दो क्वार्टर फाइनल
इटारसी।
गांधी मैदान में चल रही अखिल भारतीय लैदरबाल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गये दो क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जेपी क्लब जबलपुर और सुम्मी फैंस क्लब ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
आज पहला मैच सुबह जेपी क्लब जबलपुर और नेपानगर के मध्य खेला गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए जेपी क्लब जबलपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन बनाये। जवाब में नेपानगर की टीम 19.4 ओवर में 146 रन ही बना सकी। जबलपुर 33 रनों से यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। जबलपुर के शुभांक पांडे ने 36 गेदों पर 61 रन बनाये जिसमें 10 चौके शामिल हैं। टीम के संदेश ने 20 गेंद पर 37 रनों की पानी खेली जिसमें 6 चौके शामिल हैं। नेपानगर के रवि तिवारी ने 4 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट और धु्रव आर्य ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिये। प्लेयर ऑफर मैच शुभांक पांडेय रहे।

दूसरा मैच आगरा उत्तर प्रदेश और सुम्मी फैंस क्लब इटारसी के मध्य खेला गया। पहले खेलते हुए आगरा की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाये। आगरा के सत्या कुमार ने 30 गेंद में 52 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। सुम्मी फैंस क्लब के राजदीप डागर ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 और तरुण चौधरी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिये।

जवाब में सुम्मी फैंस क्लब की शुरुआत काफी खराब रही, लेकिन बाद में बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए 19.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के सादिक खान ने 32 गेंद पर 40 रन और कमल राजपूत ने 35 गेंद पर 40 रन बनाये। आगरा के दीपेश सिकरवार ने 4 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिये। प्लेयर ऑफ द मैच सुम्मी फैंस क्लब के तरुण चौधरी को मिला।

Leave a Comment

error: Content is protected !!