संपर्क से समर्थन : प्रबुद्ध नागरिकों के घर पहुंचे सांसद, विधायक और भाजपा पदाधिकारी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की केंद्र में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर संपर्क से समर्थन अभियान भाजपा ने चलाया है।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

अभियान के तहत समाज के प्रबुद्ध जनों पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, कवि बीके पटेल (BK Patel), पूर्व प्राचार्य डॉ वीके सीरिया (Dr. VK Syria), यादव समाज के फूलचंद्र यादव (Phoolchandra Yadav), आरके यादव (RK Yadav), डॉ अनिल सिंह (Dr. Anil Singh), पत्रकार चंद्रकांत अग्रवाल (Chandrakant Agarwal) का उनके निवास पर पहुंचकर सांसद राव उदय प्रताप सिंह (Rao Uday Pratap Singh), पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), भाजपा जिला प्रभारी सीमा सिंह (Seema Singh), लोकसभा प्रभारी संपत मुंदड़ा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, पीयूष शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, पार्षद जिम्मी कैथवास, कुंदन गौर, राजकुमार यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता संदेश पुरोहित, मयंक मेहतो, जोगिंदर सिंह, राहुल चौरे, सोनू दीक्षित, डॉ नीरज जैन सहित अन्य ने पहुंचकर सम्मान किया।

सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन का स्पष्ट तौर पर मानना है कि जब हम पब्लिक के बीच वोट मांगने जाते हैं तो जीतने के बाद भी उनके पास पहुंचकर उनसे मिलना चाहिए। उनसे लगातार संपर्क बना रहना चाहिए इसलिए लगातार भाजपा के वरिष्ठ, कनिष्क कार्यकर्ता आम जनता के बीच ही रहते हैं। सांसद सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कि यह कार्यशैली है और परंपरागत रूप से जनता के बीच में रहने वाला हमारा दल है।

विचार परिवार ने तय किया कि एक माह जून के महीने में जब राजनेता एसी में बैठते हैं, उस समय हमें समाज के अंतिम व्यक्ति के बीच में रहना है, इसलिए तय हुआ कि सबसे तपिश वाले महीने में समाज के बीच में जाएंगे और समाज के बुद्धिजीवी वर्ग से मिलेंगे और दल की बेहतरी के लिए क्या कर सकते हैं, उनकी अपेक्षाएं क्या है यह जानने के लिए सभी से संपर्क का यह अभियान चल रहा है।

भाजपा जिला प्रभारी सीमा सिंह ने कहा कि भाजपा निरंतर कार्य करने वाली पार्टी है, ऐसा नहीं कि एक कार्यक्रम किया और फिर बैठ गई। श्रीमती सिंह ने कहा कि संपर्क से समर्थन अभियान में बुद्धिजीवियों से मिल रहे हैं यह हमारा निरंतर चलने वाला कार्यक्रम है। इसके पहले हमने कमल पुष्प कार्यक्रम किया था। अभी हम प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर यह कार्य कर रहे हैं। श्रीमती सिंह ने कहा कि संगठन और सत्ता का तालमेल बनाकर भारतीय जनता पार्टी कार्य करती है। हमारे जनप्रतिनिधि संगठन के साथ हर कार्यक्रम में रहते हैं। श्रीमती सिंह ने कहा कि कमलनाथ की सरकार में कोई भी काम धरातल पर नहीं हुआ। विधायक डा शर्मा ने कहा कि समाज के प्रबुद्ध जनों से विचार, सुझाव लेकर हमेशा भाजपा ने काम किया, इसी को आगे बढ़ा रहे हैं।

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!