- डेंगू की रोकथाम के लिए अभियान के रूप में किया जा प्रचार प्रसार
नर्मदापुरम। जिले में बारिश के मौसम के दृष्टिगत डेंगू (Dengue), मलेरिया (Malaria), जैसी वेक्टर जनित बीमारियों के प्रभावी रोकथाम के लिए कलेक्टर सोनिया मीना (Collector Sonia Meena) के निर्देशानुसार मलेरिया विभाग द्वारा अभियान के रूप में जिले के अन्य शहरों में डेंगू की रोकथाम, बचाव एवं सावधानियों के संबंध में आम जन को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया।
जिला मलेरिया टीम द्वारा माइक एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से नर्मदापुरम शहर (Narmadapuram City) में आम जन को डेंगू से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई साथ ही बैनर, पैंपलेट के द्वारा प्रचार प्रसार किया गया। इसी प्रकार जिले के अन्य शहर इटारसी (Itarsi), बनखेड़ी (Bankhedi), पिपरिया (Pipariya), माखन नगर (Makhan Nagar) आदि में भी डेंगू से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। इस कार्य में नगर पालिकाओं का भी सहयोग रहा तथा नगर पालिका वाहनों के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया गया।
डेंगू से बचाव के लिए आम सावधानियां
डेंगू के मच्छर घरों के आसपास जमा पानी, कूलर, गमले, सीमेंट की टंकी, पानी की होज, छत पर रखी टंकियां, मटके, टायर आदि में जमा पानी में पनपते हैं। आमजन से अपील की है कि डेंगू से बचाव के लिए घर के आसपास पानी न जमा होने दे। रुके हुये पानी की निकासी करें। यदि निकासी संभव न हो तो मिट्टी का तेल या जला हुआ तेल डाल दें। शाम को सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करेंं। घर के खिडक़ी दरवाजे में मच्छर रोधी जाली लगवायें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहने कूलर, टंकी, होज, नांद, तथा पानी के कंटेनरों की सप्ताह में एक बार सफाई अवश्य करें।
संक्रमित होने पर करे ये उपाय
डेंगू होने पर घबराएं नहीं, यह एक आम वायरल बुखार है जो थोड़ी सावधानी बरतने पर आसानी से ठीक हो जाता है। बीमार होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर समय पर सभी आवश्यक जांच करवाएं तथा डॉक्टर से परामर्श कर इलाज करवाएं। बुखार आने पर चिकित्सक के परामर्श से ही दवा लें। मच्छरदानी में विश्राम करें, पानी का सेवन अधिक मात्रा में करें, ब्लड प्लेटलेट्स की जांच कराते रहे, दर्द निवारक दवा का सेवन न करें।