मप्र खेल अकादमियों में प्रवेश हेतु टैलेंट सर्च कार्यक्रम जारी

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। मध्य प्रदेश खेल अकादमियों में प्रवेश हेतु जिला स्तरीय टैलेंट सर्च कार्यक्रम जिले में नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद में आयोजित किया जा रहा है। बुधवार 01 सितंबर तक जिले में लगभग 700 से अधिक खिलाड़ी टैलेंट सर्च में भाग ले चुके हैं। यह कार्यक्रम 4 सितंबर तक जारी रहेगा।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी उमा पटेल (Youth Welfare Officer Uma Patel) ने बताया कि जिले में आयोजित टैलेंट सर्च में खिलाड़ी एवं छात्र-छात्राएं अधिक से अधिक सहभागिता करें, उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए टैलेंट सर्च स्थल पर भी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। खिलाड़ी आयोजन स्थल पर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक जाकर अपना फिटनेस टेस्ट करा सकते हैं। इस टैलेंट सर्च में जो खिलाड़ी पूर्व में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गये थे, उन्हें एक अवसर देते हुए मैदान पर ही निःशुल्क कम्प्यूटर इंटरनेट व्यवस्थाएं उपलब्ध कराकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी साथ में ही कराया जा रहा है, ताकि खिलाडिय़ों को असुविधा न हो। पुलिस विभाग, खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के समन्वय से आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई हैं। विभाग के अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को टैलेंट सर्च में प्रतिभागिता हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!