राहत एवं पुनर्वास कार्यों के प्रभावी प्रबंधन के लिए टास्क फोर्स गठित

राहत एवं पुनर्वास कार्यों के प्रभावी प्रबंधन के लिए टास्क फोर्स गठित

भोपाल। राज्य शासन ने बाढ़ से उत्पन्न परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए राहत एवं पुनर्वास कार्यों के प्रभावी प्रबंधन, क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण एवं आम नागरिकों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति का आंकलन व पुनर्वास की समस्त आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिये राज्य स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है। टास्क फोर्स में 12 मंत्री शामिल किये गये हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गठित राज्य स्तरीय टास्क फोर्स (state level task force) में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra), लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव (Public Works Minister Gopal Bhargava), जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल, राजस्व मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह सिसोदिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेमसिंह पटेल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव शामिल किये गये हैं। अपर मुख्य सचिव गृह टास्क फोर्स के संयोजक होंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!