तहसील के अधिकारियों को मिले नये दायित्व

Post by: Poonam Soni

Submitting false documents can be costly and may result in punitive action.

इटारसी। तहसील इटारसी (Tehsil itarsi) और सिवनी मालवा के कुछ अधिकारियो को नये दायित्व सौंपे गये हैं। जिला मुख्यालय से अपर कलेक्टर के आदेश से प्रशासनिक कार्य सुविधा को देखते हुए नायब तहसीलदारों के मध्य कार्यविभाजन किया गया है।
आदेश के अनुसार नायब तहसीलदार पूनम साहू को अतिरिक्त तहसीलदार केसला का प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह से प्रभारी अतिरिक्त तहसीलदार निधि लोधी (Nidhi Lodhi) को इटारसी तहसीलदार के आहरण एवं संवितरण के अधिकार दिये गये हैं। इसी तरह से सिवनी मालवा की ऋतु साल्वे को डोलरिया तहसील में कार्यभार सौंपा गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!