तेज ज्ञान फाउंडेशन की ध्यान महोत्सव रैली कल

Post by: Rohit Nage

Tejgyan Foundation's meditation festival rally tomorrow

इटारसी। तेजज्ञान फाउंडेशन (हैप्पी थॉट्स) आध्यात्मिक संस्था जिसके संस्थापक तेजगुरु तेज पारखी हैं। संस्था के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में संस्था ने देश विदेश के सभी केंद्रों के वालंटरियर्स एवं फॉलोवर्स को ध्यान महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हेतु आवाहन किया है।

संस्था पिछले 1 माह से समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर बच्चों को ध्यान की महत्वता जानकारी के साथ 20 मिनट ध्यान कराने का कार्य कर रही है, साथ ही 15 दिन का ध्यान चैलेंज लेने हेतु बच्चों को प्रेरित कर रही है। महोत्सव के अंतर्गत 16 से 17 नवंबर को 25 घंटे का अखंड ध्यान का आयोजन समस्त सेंटर्स में रखा गया है, एवं ध्यान महोत्सव का समापन 24 नवम्बर को सायं 5 बजे ईश्वर रेस्टोरेंट में विशेष कार्यक्रम के साथ होगा।

इसी तारतम्य में जनसाधारण में ध्यान के प्रति जागरूकता हेतु ध्यान रैल्ली का आयोजन कल रविवार को रखा गया है जो कि सायं 4 बजे अटल पार्क से शुरू होगी और स्टेट बैंक, बाजार, जय स्तम्भ होते हुए वापस अटल पार्क में समाप्त होगी।

error: Content is protected !!