इटारसी। मध्यप्रदेश में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। पिछले चौबीस घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस शिवपुरी और टीकमगढ़ में दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे के भीतर मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने का आरेंज अलर्ट और कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ गरज-चमक सहित बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले चौबीस घंटे के तापमान पर नजर डालें तो राज्य के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 37 से 43 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है।
बैतूल, नर्मदापुरम, दमोह, जबलपुर, सिवनी, मंडला, उमरिया, बालाघाट, रीवा जिलों में अधिकतम तापमानों में आंशिक गिरावट दर्ज की गई, शेष जिलों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। अधिकतम पूर्वानुमान के अनुसार आज राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान सामान्य दर्ज होने की संभावना है, जो 37-42 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। राज्य में कहीं भी लू चलने की कोई संभावना नहीं है।
आज से 14 तक वर्षा की स्थिति
आज से 13 मई तक राजधानी भोपाल सहित विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, उज्जैन, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, सिगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश तथा कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है।
तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि
प्रदेश के सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, मैहर और पांढुर्ना जिलों में कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश और कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है।
यहां गरज-चमक, हवा के साथ वर्षा
भोपाल, विदिशा, रायसेन, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर जिलों में गरज-चमक के साथ 40 किलोमीटर की गति से हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।