इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अधिकांश हिस्सों से मानसून की विदाई के बाद कई जगह तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। बीते चौबीस घंटे में मध्यप्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस सागर (Sagar) एवं गुना (Guna) में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 16 डिगी छिंदवाड़ा (Chhindwara) में दर्ज किया गया है।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार अगले दो से चार दिन में पूर्वी मध्यप्रदेश (Eastern Madhya Pradesh) से भी मानसून की विदाई हो जाएगी। अगले चौबीस घंटे में रीवा संभाग के जिलों में तथा अनूपपुर, शहडोल जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार हैं। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। सीधी, सिंगरौली और अनूपपुर जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक का मौसम रहेगा। प्रदेश में उज्जेन संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से कम तथा शेष संभागों में सामान्य रहे। न्यूनतम तापमान भोपाल संभाग के जिलों में काफी गिरे तथा शेष संभाग के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।