सांची। चेतियागिरी विहारा (Chetiyagiri Vihara) की 71 वीं वर्षगांठ एवं सांची स्तूप (Sanchi Stupa) पर अवशेषों की प्रदर्शनी के अवसर पर सांची में आयोजित बौद्ध मेला (Buddhist Fair) में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 एवं 26 नवंबर 2023 को सांची स्टेशन (Sanchi Station) पर चार जोड़ी ट्रेनों के अस्थायी हाल्ट दिये जाएंगे।
12615/12616 पुरातची थलैवर डॉ. एमजीआर सेंट्रल-नई दिल्ली-पुरातची थलैवर डॉ. एमजीआर सेंट्रल जीटी एक्सप्रेस (GT Express), 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (Chhattisgarh Express) एवं 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस (Vindhyachal Express), 11057/11058 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस का 02 मिनट का अस्थाई हाल्ट प्रदान किया है। 12615 पुरातची थलैवर डॉ. एमजीआर सेन्ट्रल-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर 19.13 बजे पहुंचकर, 19.15 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार 12616 नई दिल्ली-पुरातची थलैवर डॉ.एमजीआर सेन्ट्रल जीटी एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर 02.36 बजे पहुंचकर, 02.38 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर 06.42 पहुंचकर, 06.44 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर 17.10 पहुंचकर, 17.12 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर 08.18 पहुंचकर, 08.20 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर 18.58 पहुंचकर, 19.00 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर 16.03 पहुंचकर, 16.05 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर 08.38 पहुंचकर, 08.40 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।