इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure) को गैरिज लाइन (Garage Line) की ऑटो मोबाइल्स एसोसिएशन (Auto Mobiles Association) के पदाधिकारी यहां मौजूद समस्याओं का ज्ञापन देने पहुंचे थे। उनका ज्ञापन प्राप्त करने के साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने पदाधिकारियों से कहा कि अभी तत्काल चलकर ही समस्या देख लेते हैं।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे सभापति राकेश जाधव (Chairman Rakesh Jadhav), सभापति मंजीत कलोसिया (Chairman Manjit Kalosia) को साथ लेकर गैरेज लाइन का निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान ऑटो मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष खूंटेलाल, सचिव दीपक धर, मीडिया प्रभारी मिथिलेश गोस्वामी, कोषाध्यक्ष उमंग बाबेजा सहित अन्य मौजूद थे।
यहां नपाध्यक्ष को नाली की समस्या से अवगत कराया। बताया कि सड़क के दोनों ओर की नाली बंद हो गई हैं। इसके अलावा गैरिज लाइन के पीछे की ओर मौजूद नाली बंद होने और अतिक्रमण की शिकायत एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताई। जिसे स्वयं नपाध्यक्ष ने देखा।
नगरपालिका अध्यक्ष ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि नाली जल्दी ही खुदवाकर उसे साफ कर दिया जाएगा और जहां जहां भी अतिक्रमण हैं उन्हें नोटिस जारी कर खाली करने की कार्रवाई करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि यहां पक्की नाली निर्माण का प्रस्ताव भी बनाया जाएगा।