इटारसी। नर्मदापुरम जिले के आदिवासी ब्लॉक केसला (Block Keshla) में स्थित सुकतवा नदी के पुल से एक युवक के गिरने की सूचना है। विगत 1 घंटे से पुलिस युवक की तलाश कर रही है। बताया जाता है कि नर्मदापुरम (narmadapuram) से कुशल तैराक और गोताखोर मंगाए गए हैं।
केसला थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला (Kesla police station in-charge Gaurav Singh Bundela) के अनुसार अभी घटना के विषय में स्पष्ट नहीं कहा जा सकता किसी एक व्यक्ति ने ऐसा बताया है कि कोई विक्षिप्त युवक पुल के आसपास घूमता देखा गया था तथा एक अन्य ने कहा कि उसे नदी में एक हाथ दिखाई दिया था। इन्हीं दो सूचनाओं के आधार पर अभी तलाश की जा रही है, जब तक जानकारी पुख्ता नहीं हो जाएगी कुछ भी कहना मुश्किल है।