इटारसी। कुछ दिनों के अंतराल के बाद जल्द ही मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर बारिश का दौर प्रारंभ होने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है।
शहडोल (Shahdol), जबलपुर (Jabalpur), सागर (Sagar), नर्मदापुरम (Narmadapuram) संभागों के जिलों में तथा सीहोर (Sehore), भोपाल (Bhopal) जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष जिलों में कहीं-कहीं वर्षा के आसार हैं। अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर अशोकनगर, भिंड व श्योपुरकलॉ जिलों में गरज-चमक का यलो अलर्ट जारी किया है।