इटारसी। दो दिन के लॉकडाउन (Lockdown) का वक्त बीत गया। रविवार को भी सुबह से प्रशासन की टीम और पुलिस की टीम शहर की मुख्य सड़कों पर घूमती रही तो प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस कर्मियों (Policemen)और कोटवारों की ड्यूटी रही। मुख्य बाजार में पटवारी, आरआई मुस्तैद रहे और बाजार आने वालों को वापस करते रहे।
पुलिस की टीम टीआई रामस्नेह चौहान के साथ बाजार क्षेत्र, मालवीयगंज, सूरजगंज, नाला मोहल्ला, पुरानी इटारसी सहित अन्य मोहल्लों में घूूमी और घरों से बाहर आये लोगों को वापस घर भेजने में लगी रही। जो लोग चिकित्सा कारणों से मेडिकल स्टोर, डाक्टर्स के पास जा रहे थे, उनको जाने दिया गया, शेष जो घर से निकलने का बाजिव कारण नहीं बता सके, उनको वापस भेज दिया। जो मजदूरी पर निकले, उनको भी जाने दिया गया। समाचार लिखे जाने तक लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं, इसकी कोई सूचना नहीं आयी थी। लोगों में चर्चा अवश्य रही कि लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ेगा या नहीं? क्योंकि एक दिन पूर्व ही तहसीलदार ने व्यापारियों से दो दिन लॉकडाउन बढ़ाने को कहा था, जिसे व्यापारियों ने नवरात्रि पर्व (Navratri Festival) को देखते हुए सिरे से नकार दिया था। माना जा रहा था कि जिला स्तर से कोई आदेश आएंगे। लेकिन, देर शाम तक ऐसे कोई आदेश आये नहीं हैं।
सूत्र बताते हैं कि जिले में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए जनप्रतिनिधियों की पहल पर जिला प्रशासन से शासन को पांच दिन और लॉकडाउन बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। यदि लॉकडाउन की अवधि बढ़ायी जाती है तो यह शासन स्तर से ही होगा।