ग्रामीणों ने मिलकर तीन बदमाशों को बेहोश होने तक पीटा

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। जिले के माखनगर थाना (Makhnagar Police Station) अंतर्गत ग्राम जावली (Village Javali) में आधा दर्जन ग्रामीणों ने मिलकर तीन बदमाशों की बुरी तरह से पिटाई कर दी। मामला, उस वक्त हुआ जब बदमाशों ने लल्लू मामू (Lallu Mamu) की दुकान के सामने ग्रामीणों पर कोई टिप्पणी कर दी। गांव के आधा दर्जन युवकों ने तीनों बदमाशों के कपड़े उतारकर तब तक लाठियों बुरी तरह से पीटा और फिर अस्पताल ले गये। बुरी तरह से घायल बदमाशों को जिला अस्पताल (District Hospital) रैफर (Refer) किया गया है।

पुलिस (Police) ने घायल अमजद अली (Amjad Ali) उर्फ गोगा पिता नियामत अली (Niyamat Ali) 30 वर्ष, निवासी टांडा मोहल्ला माखननगर की शिकायत पर आरोपी युवकों बलराम सौर, विक्रम सौर, दिलीप सौर, कन्हैया सौर, सोनू सौर, सुमित सौर, सभी निवासी जावली के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। घटना 13 जुलाई की शाम 4 बजे की बतायी जा रही है। घटना का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर आया। घायल युवकों का आपराधिक रिकार्ड भी है। एक युवक जिलाबदर रह चुका है। पुलिस के अनुसार तीनों बदमाश ग्रामीणों को परेशान करते थे। गुरूवार दोपहर में ही युवक अमजद अली उर्फ गोगा, सौरभ नागंवशी, पिन्नु नागवंशी ने लल्लू मामू की दुकान के सामने कुछ टिप्पणी की थी, इसके बाद गांव के युवकों ने तीनों के पैर बांध दिए, फिर जमीन पर पटककर उन पर पिटाई कर दी।

घटना में युवकों के हाथ-पैर फैक्चर हुए है। उनका उपचार जारी है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे के अनुसार घायल युवक अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। अभद्र कमेंट करने को लेकर झगड़ा हुआ। तीनों को बांधकर डंडे-लाठी से मारा गया। घायल की रिपोर्ट पर 6 लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया है। वीडियो की सत्यता की पुष्टि करेंगे। बर्बरता सामने आती है तो धारा बढ़ाई जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!