गाड़ी टकराने पर हुआ था विवाद, चाकू मार दिया

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। बीती रात महात्मा गांधी मार्ग पर आरएमएस आफिस के पास दो लोगों की गाड़ी टकराने के बाद हुए विवाद में बहस के बाद एक युवक ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया। इसके बाद जिस युवक को चाकू लगा उसने और उसके मित्र ने चाकू मारने वाले की जमकर धुनाई कर दी। उसे भी काफी चोटें आयी हैं।

टीआई गौरव सिंह बुंदेला के अनुसार गाड़ी टकराने को लेकर विवाद के बाद बहस हुई और हिमांशु तिवारी निवासी पांचवी लाइन ने राजेश अग्रवाल पर चाकू से वार कर दिया जिससे उसके हाथ में चोट आयी। इसके बाद राजेश और उसके साथ नीतेश राजपूत ने मिलकर हिमांशु की हाथ-मुक्कों से पिटाई कर दी। घटना के बाद दोनों घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजेश अग्रवाल को नर्मदापुरम रैफर कर दिया है। हालांकि राजेश अग्रवाल की स्थिति चिंताजनक नहीं है, बल्कि उनको अन्य बीमारियां होने से एहतियात के तौर पर रैफर किया है।

घटना के बाद सिविल अस्पताल में देर रात तक काफी भीड़ रही। एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान और टीआई गौरव सिंह बुंदेला के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल अस्पताल में मौजूद रहा। टीआई के अनुसार नशे की हालत में यह घटना हुई है। हिमांशु तिवारी नशे का आदी होने के कारण नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती रहा जो हाल ही में वापस आया था, लेकिन घटना के वक्त नशे में था। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

बीती रात हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने किया काउंटर केस दर्ज। इसमें नितेश सिंह पिता नागेंद्र सिंह निवासी सरला मंगल भवन सूरजगंज की रिपोर्ट पर पांचवी लाइन निवासी हिमांशु उर्फ शंकर पिता संतोष तिवारी पर और दूसरे पक्ष से हिमांशु तिवारी की रिपोर्ट पर नितेश ठाकुर एवं राजू अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!