इटारसी। कोरोना जैसी भीषण महामारी (Corona Mahamari) ने लोगों को प्राणपद वायु के लिए मोहताज कर दिया और लोग इसकी कमी से जान गंवाते चले गये। इसी प्राणपद वायु के लिए पौधरोपण (Plantation) की अनिवार्यता से अवगत कराने एक हलवाई पर्यावरण प्रेमी की भूमिका में लोगों को पौधरोपण करने जागरुक कर रहा है।
पुरानी इटारसी निवासी मुकेश दास, पेशे से हलवाई हैं। वे हर रोज पुरानी इटारसी में नेशनल हाईवे किनारे लोगों को पौधे निशुल्क वितरित करके पौधरोपण के लिए प्रेरित कर रहे हैं ताकि प्रकृति प्रदत्त प्राणवायु हमेशा मिलती रहे। इस कोरोना महामारी ने लोगों को ऑक्सीजन का महत्व अच्छी तरह से बता दिया है। प्रकृति का यह संकेत अभी भी इनसान नहीं समझे तो फिर विनाश निश्चित मानिये। इसीलिए मुकेश हर रोज लोगों को निशुल्क पौधे वितरित करके उनको पौधरोपण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस दौरान वे उस व्यक्ति का नाम और टेलीफोन नंबर भी लेते हैं ताकि वे उसे वृक्ष मित्र बनाकर अपने इस अभियान को और आगे बढ़ा सके। वृक्षमित्र बनकर कोई पर्यावरण के लिए काम करना चाहे तो उनसे मोबाइल नंबर 99934 35181 पर संपर्क कर सकता है।