Video: पथरोटा पहुंची स्वास्थ्य, राजस्व और जनपद की टीम

Post by: Poonam Soni

मेडिकल किट काढ़ा वितरण कर गांव को सेनेटाइज किया

इटारसी। ग्रामीण अंचलों में भी कोविड-19 जागरुकता अभियान (Covid-19 Awareness Campaign) के अंतर्गत ग्रामीणों को जागरुक करने के साथ ही ग्राम में सेनेटाइजेशन, डोर-टू-डोर सर्वे, संदिग्धों की पहचान के अलावा होम आईसोलेशन वाले मरीज को मेडिकल किट वितरण, काढ़ा आदि मुहैया कराने का काम चल रहा है। आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एमएस रघुवंशी (MS Raghuwanshi), अतिरिक्त तहसीलार निधि पटेल (Additional Tehsilar Nidhi Patel), थानेदार नागेश वर्मा (Nagesh Verma) और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नेशनल हाईवे किनारे बसे ग्राम पथरोटा में पहुंचकर अपनी मौजूदगी में टीम से काम कराया।

आज पथरोटा में स्वास्थ्य, राजस्व एवं जनपद के अमले ने 833 घरों का सघन सर्वे एवं मेडिकल किट का वितरण किया। ग्राम में सफाई मित्रों ने व्यापक स्तर पर सोडियम हाइपोक्लोराइट एवं ब्लीचिंग पाउडर से छिड़काव किया। संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीजों को क्वॉरेंटाइन करने की कार्यवाही की गई।

gram pathrota 5

Leave a Comment

error: Content is protected !!