सहेली के मैदान पर हजारों महिलाओं ने बनायी मानव श्रंखला

Post by: Rohit Nage

रीतेश राठौर, केसला। हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tricolor Campaign) अंतर्गत रेवा स्व सहायता समूह (Rewa Self Help Group) की सदस्यों ने आज विकासखंड केसला (Development Block Kesla) में मानव श्रंखला (Human Chain) बना कर लोगों को इस अभियान के लिए जागरुक किया। महिलाओं ने सहेली ग्राउंड (Saheli Ground) पर एकत्र होकर भारत माता की जय के नारे भी लगाये।
इस अवसर पर सभी महिलाओं से अंकुर एप्लीकेशन (Ankur Application) पर पंजीयन भी कराया। इस अभियान में जनपद अध्यक्ष गंगाराम कलमे, जिला पंचायत सदस्य सीमा कासदे, जनपद पंचायत सदस्य राधा पवार, पूर्व जनपद अध्यक्ष गणपत उईके, जनपद पंचायत सीईओ केसला वंदना कैथल, अतिरिक्त तहसीलदार दीप्ति चौधरी एवं जनपद पंचायत का अमला भी उपस्थित रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!