इटारसी। पटवारी (Patwari) के साथ शासकीय कार्यों में हस्तक्षेप करते हुए मारपीट की गई है। पटवारी ने घटना की शिकायत केसला थाने (Kesla Police Station) में की है। दांडीवाड़ा (Dandiwara) में पदस्थ 35 वर्षीय पटवारी हर्ष गुप्ता (Harsh Gupta) के साथ हरिपुरा ग्राम निवासी कालीकिशोर भलावी (Kalikishore Bhalawi) ने शासकीय कार्यों में हस्तक्षेप करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
बताया जा रहा है कि पटवारी हर्ष गुप्ता विवादित जमीन की नपती करने के लिए हरीपुरा ग्राम पहुंचे थे। जहां जमीन की नपती करते समय आरोपी कालीकिशोर ने शासकीय कार्यों में हस्तक्षेप किया। जिसकी शिकायत पटवारी ने केसला थाने में की है। पुलिस (Police) ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।