इटारसी। कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन के मामले में प्रशासन की कड़ी कार्यवाही लगातार चल रही है। आज नगर पालिका की टीम ने तीन दुकानों को सील कर दिया। टीम ने तीसरी लाइन स्थित लोकेश किराना, सब्जी मंडी में ताज तरबूज और एक फल की दुकानों को सील कर दिया है। बता दें कि प्रशासन ने कोरोना कफ्र्यू के दौरान केवल उन लोगों को दुकान खोलने की अनुमति दी है, जो होम डिलीवरी कर रहे हैं और यह अनुमति भी दोपहर 12 बजे तक ही है। इस अवधि के बाद दुकान खुली रहने पर दुकान सील की जा रही है। आज तीसरी लाइन में स्थित लोकेश किराना को प्रभारी तहसीलदार पूनम साहू (In-charge Tehsildar Poonam Sahu) और नगर पालिका के सहायक लेखा अधिकारी पीयूष द्विवेदी (Assistant Accounts Officer Piyush Dwivedi) के नेतृत्व में नगर पालिका के अमले ने सील किया है। द्विवेदी ने बताया कि अब दुकानों पर जुर्माने की कार्रवाई नहीं जा रही है, क्योंकि दुकानदार जुर्माना रसीद कटवाने के बाद बेफिक्र होकर दुकान खोल