आज कोरोना के 191 केस, 132 की घर वापसी

Post by: Poonam Soni

इटारसी। शुक्रवार को जिलेभर में कोरोना से संक्रमित 191 नये मरीज मिले हैं जबकि विभिन्न कोविड केयर सेंटर्स (Covid Care Center) में भर्ती 132 लोगों ने उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर वापसी की है।
मिली जानकारी के अनुसार आज कुल कोरोना पॉजिटिव 191 केस हैं जिनमें होशंगाबाद में 32, इटारसी में 33, सिवनीमालवा में 04, सोहागपुर में 17, पिपरिया में 53, बनखेड़ी में 09, केसला में 25, डोलरिया में 07 और बाबई में 11 हैं।

132 की घर वापसी हुई
जिले में बेहतर इलाज एवं दृढ़ इच्छा शक्ति से कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों का सिलसिला जारी हैं। शुक्रवार को कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 132 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। आईडीएसपी (IDSP) से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल 2021 को कोरोना बीमारी से स्वस्थ होकर होम आइसोलेशन एवं संस्थाओं से डिस्चार्ज हुए।

132 मरीज यहां के
डीसीएचसी होशंगाबाद से 8, एबीएम अस्पताल से 02, चिरायु अस्पताल भोपाल से 02, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया से 01, नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद से 02, ज्ञानोदय बीटीआई होशंगाबाद से 05, न्यू पांडेय अस्पताल होशंगाबाद से 01 एवं कन्या छात्रावास पवारखेड़ा से 01 मरीजों तथा होम आइसोलेशन से 110 मरीजों को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया। डिस्चार्ज किय व्यक्तियों को एसएमएस (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!