जल्द शुरू होगा 300 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन का उत्पादन

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद जिले के लिए ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत

होशंगाबाद। जिले में बहुत जल्द 300 लीटर प्रति मिनट की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh Chouhan) की पहल पर राज्य शासन ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसकी निर्माण लागत 1 करोड़ 15 लाख रुपए होगी।
सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) ने बताया कि राज्य शासन से इसकी स्वीकृति मिल गई है और यह प्लांट बहुत जल्द जिले में कोई बेहतर जगह देखकर लगाया जाएगा। प्लांट लग जाने से इसमें तैयार ऑक्सीजन (Oxygan) की आपूर्ति होशंगाबाद जिले के अस्पतालों में होगी और इस संकट के काल में यह बहुत कारगार साबित होगा।

संजीवनी साबित होगा प्लांट
होशंगाबाद जिले में इस कोविड-19 के दौर में हर अस्पताल में ऑक्सीजन की मांग तेजी से बढ़ी है और उसकी तुलना में आपूर्ति बेहद कम है। ऐसे में जरूरत है कि जिले में ही ऑक्सीजन तैयार हो। इसी जरूरत को देखते हुए राज्य शासन ने इसके लिए स्वीकृति दी है और बहुत जल्द यह प्लांट लगकर ऑक्सीजन तैयार की जाने लगेगी।

कम जगह, जल्द तैयार
होशंगाबाद जिले में मप्र सरकार ने जो ऑक्सीजन प्लांट लगाने को स्वीकृति दी है, उसके लिए बहुत बड़ा इंफ्रास्टक्चर तैयार करने की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए प्लेटफार्म बनने होते हैं और उस पर मशीनें लगायी जाती हैं। आपातकालीन परिस्थित में इस तरह के प्लांट बेहद जल्दी तैयार होते हैं और उत्पादन भी बहुत जल्द प्रारंभ हो जाता है।

कलेक्टर करेंगे जगह का चयन
तीन सौ लीटर प्रति मिनट क्षमता वाला स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट कहां लगेगा, इसके लिए स्थान का चयन कलेक्टर धनंजय सिंह करेंगे। जिला प्रशासन की टीम स्थान का निरीक्षण करके मुफीद जगह देखकर उसकी स्वीकृति देगी और उसके बाद बहुत जल्द ही इसके लिए शेड, प्लेटफार्म तैयार कर मशीनें लगाने का काम प्रारंभ हो जाएगा।

राज्य या रोकस का होगा पैसा
करीब सवा करोड़ की लागत के ऑक्सीजन प्लांट के लिए राज्य शासन राशि स्वीकृत करेगा या फिर रोगी कल्याण समितियों की राशि से इसका निर्माण होगा। इसमें बड़ा मुद्दा जिले को स्वीकृति मिलने का था, जो मिल गयी है। शेष काम जिला प्रशासन के हाथ में है, प्रशासन इसको तैयार करने में कितना वक्त लेगा यह आना वाला वक्त बतायेगा।

इनका कहना है…
कोविड-19 के इस कठिन समय में ऑक्सीजन की मांग अचानक बढ़ी है। ऐसे में होशंगाबाद जिले के लिए राज्य शासन ने आक्सीजन प्लांट की स्वीकृति देकर बड़ी राहत देने का काम किया है। इसके लिए हम मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। जिला प्रशासन जल्द ही जगह का चयन करके प्लांट तैयार कराके ऑक्सीजन का उत्पादन प्रारंभ करेगा, ऐसी उम्मीद है।
उदय प्रताप सिंह (MP Hoshangabad-Narsinghpur Region)

Leave a Comment

error: Content is protected !!