इटारसी। बीती रात पूड़ी लाइन में गौर होटल के सामने तीन युवकों ने एक युवक के साथ बेतहाशा मारपीट की। उसके सिर में गंभीर चोट आयी और युवक लहूलुहान हो गया। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
मिली जानकारी के अनुसार तरुण यादव पिता दिनेश यादव 21 वर्ष निवासी मालवीयगंज ने शिकायत दर्ज करायी है कि उसके साथ राकेश पांडे, वरुण पांडे और अरुण पांडे ने गालियां देते हुए बुरी तरह से मारपीट की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
बता दें कि बीच बाजार में भीड़ के बीच तीन युवक इस युवक को काफी देर तक पीटते रहे और पुलिस का कहीं अता-पता नहीं था। घटना स्थल जयस्तंभ से महज 200 मीटर दूर और रेलवे स्टेशन से बमुश्किल सौ मीटर होगा, बावजूद इसके इस क्षेत्र में पुलिस का कोई जवान नहीं था। काफी देर तक ये युवक गदर मचाते उसे पीटते और गालियां देते रहे जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी हुआ।