रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस की समय-सारणी

रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस की समय-सारणी

इटारसी । 15 अक्टूबर 2023 से रानी कमलापति-जबलपुर-रानी कमलापति वन्दे भारत ट्रेन की सेवा का विस्तार रीवा तक होने से इस गाड़ी की समय-सारणी में भी परिवर्तन हुआ है। इससे पूर्व गाड़ी संख्या 20173 वन्दे भारत ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से 19.00 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करती थी, जबकि अब यह गाड़ी रानी कमलापति स्टेशन से 15.30 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करती है।

इस आशय का संदेश 15 अक्टूबर 2023 के पूर्व खरीदे गए टिकट के यात्रियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर भेजा गया है। अतः 15 अक्टूबर से पूर्व इस गाड़ी के लिए खरीदे गए यात्रियों के टिकट पर छपे प्रस्थान समय 19.00 बजे के स्थान पर 15.30 बजे मान्य होगा। इसी प्रकार अन्य बोर्डिंग स्टेशनों से गन्तव्य के लिये खरीदे गए टिकट भी वर्तमान समय-सारणी के अनुसार मान्य होंगे।

गाड़ी की वर्तमान समय-सारणी

गाड़ी संख्या 20173 रानी कमलापति-रीवा रीवा वंदे भारत ट्रेन (मंगलवार को छोड़कर) रानी कमलापति से 15.30 बजे प्रस्थान कर, 16.18 बजे नर्मदापुरम पहुंचकर, 16.20 बजे नर्मदापुरम से प्रस्थान कर, 16.45 बजे इटारसी पहुंचकर, 16.55 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 17.30 बजे पिपरिया से, 18.30 बजे नरसिंहपुर से , 20.00 बजे जबलपुर से, 21.12 बजे कटनी से, 22.02 बजे मैहर से, 22.35 बजे सतना से प्रस्थान कर, 23.30 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20174 रीवा-रानी कमलापति वंदे भारत ट्रेन (मंगलवार को छोड़कर) रीवा स्टेशन से 05.30 बजे प्रस्थान कर, 06.15 बजे सतना से, 06.42 बजे मैहर से, 07.30 बजे कटनी से, 08.45 बजे जबलपुर से, 09.42 बजे नरसिंहपुर से, 10.42 बजे पिपरिया से, 11.40 बजे इटारसी पहुँचकर, 11.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 12.08 बजे नर्मदापुरम पहुंचकर, 12.10 बजे नर्मदापुरम से प्रस्थान कर,13:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!