मतदान करना अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है : जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत

मतदान करना अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है : जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत

  • नव मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग करने की ली शपथ
  • जिला प्रशासन और मतदाताओं के बीच खेला क्रिकेट मैच

नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न आयोजित गतिविधियों के क्रम में रविवार को जिला प्रशासन और नव मतदाताओं के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया।

मैत्री मैच में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्वीप नोडल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसएस रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि नव मतदाता , दिव्यांग, वृद्ध सहित जिले के सभी मतदाता 17 नवंबर को अपना मतदान अवश्य करें। मतदान करना आपका लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं अपितु कर्तव्य भी है।

सीईओ श्री रावत ने कहा कि नव मतदाताओं के लिए विशेष अवसर है कि उन्हें मतदान का अधिकार प्राप्त हुआ है। पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महोत्सव में अपनी सहभागिता निभाएं और अन्य मतदाताओं को भी मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करें। क्रिकेट मैच आयोजन से पूर्व सभी के द्वारा मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी ली गई।

इस अवसर पर एसडीएम एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नर्मदापुरम आशीष कुमार पांडे भी उपस्थित रहें। क्रिकेट खेल के टॉस होने के पहले सीईओ श्री रावत द्वारा दोनों टीमों को लाइनअप करवाकर निर्वाचन सम्बन्धी जानकारी साझा की गई । रक्षित निरीक्षक संदीप दुबे , शैलेश ऊके , संदीप चौरसिया,जिला पंचायत एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

नव मतदाता रहे विजेता, 9 विकेट से जीता मैच

नव मतदाता और जिला प्रशासन के बीच आयोजित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिला प्रशासन की टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर कुल 120 रन बनाएं। जिला पंचायत श्री रावत ने अर्ध शतक जमाया,बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 50 बॉल में 68 रन बनाएं। जवाब में उतरी नव मतदाताओं की  टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 10 ओवर में ही 9 विकेट रहते मैच अपने नाम किया। युवा मतदाता की टीम से सर्वाधिक 62 रन माधव शर्मा ने बनाएं। कार्यक्रम में मंच का संचालन मानसेवी सचिव क्रिकेट एसोसिएशन नर्मदापुरम अनुराग मिश्रा द्वारा किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी भी प्रदान की गई।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!