भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

सोहागपुर। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) मध्यप्रदेश के निर्देश पर भाजपा मंडल सोहागपुर का दो दिवसीय वर्ग स्थानीय विवेकानंद स्कूल (Vivekananda School) में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा जिसमें 5 सत्र में उपस्थित वक्ता अलग-अलग विषयों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे।
प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल (Former MLA Hemant Khandelwal) रहे। अध्यक्षता बाबू शंकर लाल पटेल (Headed Babu Shankar Lal Patel) ने की। प्रथम सत्र में व्यक्तित्व विकास के विषय पर मुख्य वक्ता हेमंत खंडेलवाल ने अपने विचार रखे। द्वितीय सत्र में भारत की वैचारिक मुख्य धारा हमारी विचारधारा पर मुख्य वक्ता देवी सिंह सांखला ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। इस सत्र में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक वृन्दानी ने सत्र की अध्यक्षता की। तृतीय सत्र में मुख्य वक्ता उदय सिंह चौहान ने भाजपा एवं हमारा दायित्व के विषय पर उद्बोधन दिया एवं अध्यक्षता रामनारायण पालीवाल ने की। चतुर्थ सत्र में मुख्य वक्ता विशाल बत्रा ने आत्मनिर्भरता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा पर उद्बोधन दिया जिसकी अध्यक्षता राजू अग्रवाल ने की। प्रथम दिवस के अंतिम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में दीपक नेमा ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग विषय पर मार्गदर्शन किया। अध्यक्षता खेमचंद पटेल ने की।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!