कांग्रेस संगठन को ओर अधिक मजबूत बनाने जिला प्रभारी/ सहप्रभारी बनाए

Post by: Rohit Nage

To strengthen the Congress organization, make district in-charge/co-in-charge
  • प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजकुमार केलू उपाध्याय बैतूल, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे नर्मदापुरम प्रभारी

इटारसी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता में चली दो दिवसीय बैठक के उपरांत वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की रायशुमारी में हुये निर्णयानुसार कांग्रेस के संगठनात्मक जिलों में कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने की दृष्टि से जिला प्रभारियों और सहप्रभारियों की नियुक्ति की गई है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर जारी जिला प्रभारियों-सहप्रभारियों की सूची अनुसार प्रदेश भर के 71 संगठनात्मक जिला (ग्रामीण) और शहर में प्रभारी बनाये गये हैं। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी सूची में नर्मदापुरम प्रभारी सुखदेव पांसे, सहप्रभारी-असमत सिद्दीकी गुड्डू, बैतूल प्रभारी राजकुमार केलू उपाध्याय, सहप्रभारी अजय दांतरे को कांग्रेस संगठन में जिला प्रभारी, सह प्रभारी का दायित्व दिया गया है।

error: Content is protected !!